Labels

Online Income Ideas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Online Income Ideas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

DROPSHIPPING BUSINESS कैसे शुरू करें घर बैठें?

DROPSHIPPING BUSINESS कैसे शुरू करें घर बैठें?



Drop Shipping Business
Drop Shipping Business

Dropshipping क्या है?

Drop Shipping एक सप्लाई चैन सिस्टम है जहां पर रिटेलर को सामान स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ती मतलब सामान रखने की जरूरत नहीं पड़ती। रिटेलर को खाली कस्टमर की आर्डर डीटेल्स को फॉरवर्ड करना पड़ता है शिपमेंट के लिए Third party supplier/wholesaler के पास ताकि होलसेलर सामान् डिलीवरी कर सकें कस्टमर के पते पर रिटेलर के नाम से। ड्रॉपशिपिंग  में रिटेलर को shipment की झंझट जरूरत नहीं पड़ती है कस्टमर तक सामान पहुंचाने के लिए। होलसेलर या सप्लाईर ही शिपमेंट की व्यवस्था करते हैं और कस्टमर के एड्रेस में भेज देते हैं। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस पूरी तरह ऑनलाइन बिजनेस है। ड्रॉपशिपिंग करके आप घर बैठे ही ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

Dropshipping Business क्या है?

Dropshipping Business ऑनलाइन बिजनेस है जो आप घर बैठे ही कर सकते हैं।

Drop shipping business मैं कस्टमर ऑनलाइन स्टोर पर जाकर आर्डर करतेे हैं। Dropshiper या ऑनलाइन स्टोर मालिक उस आर्डर डीटेल्स को और कस्टमर की एड्रेस को ट्रांसफर कर देते हैं थर्ड पार्टी सप्लायर या होलसेलर के पास सि क्या्य्या्याा्य डिलीवरी के लिए। Drop Shipping online business मैं store owner  को सामान स्टॉक करने की जरूरत नहीं पड़ती, होलसेलर या सप्लायर डायरेेक्ट पैकेजिंग करके कस्टमर के एड्रेस पर भेज देते हैं।

Dropshipping Business मै आपको खाली एक ऑनलाइन स्टोर ऑपरेट करना होता है। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए आपको ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट क्रिएट करना पड़ता है। Dropshipping बिजनेस में कस्टमर जैसे ही आपके ऑनलाइन स्टोर पर आर्डर प्लेस करेंगे आपको होलसेलर या सप्लायर के पास कस्टमर के ऑर्डर डीटेल्स को फॉरवर्ड करना पड़ता है। सप्लायर खुद है ऑर्डर को डिलीवरी कर देंगे कस्टमर के एड्रेस पर मतलब आपको सामान स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ती खाली होलसेलर से सामान खरीदना पड़ता है। होलसेल रेट पर आप सामान खरीद कर उसमें प्राइस टैग लगाकर प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं बिना शिपमेंट के अपने online store के जरिए और online income कर सकते हैं घर बैठे

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में दुकानदार या रिटेलर को  warehouse या स्टोर की जरूरत नहीं पड़ती है। डिलीवरी या शिपमेंट की व्यवस्था करनी नहीं पढ़ती है। दुकानदार को खाली ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट क्रिएट करना पड़ता है। दुकानदार को ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती हैं, बहुत ही कम खर्चे से आप ड्रॉपशिपिंग की बिजनेस शुरू कर सकते हैं घर बैठे।

2020 में ड्रॉपशिपिंग की बिजनेस बहुत ही ट्रेंडिंग बिजनेस है क्योंकि महामारी के वजह से कस्टमर ज्यादातर ऑनलाइन ही शॉपिंग कर रहे हैं इसलिए ड्रॉपशिपिंग बिजनेस एक बहुत ही लाभदायक बिजनेस है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में सप्लायर शिपमेंट का सारा खर्चा उठाता है और सप्लायर ही शिपमेंट करता है कस्टमर के पते पर।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस बहुत ही पॉपुलर बिजनेस है USA और  UK जैसे कंट्री में लेकिन अभी इंडिया में भी ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस बहुत ही जनप्रिय हो चुका है।

Top Drop Shipping Online Supplier Company
  • AliExpress.
  • Wholesale2B.
  • Wholesale Center.
  • Dropship Direct.
  • Sunrise Wholesale.
  • Doba.
  • SaleHoo.

टॉप ड्रॉपशिपिंग कंपनियां ज्यादातर होम डेकोरेशन, फर्नीचर आइटम्स, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स, कपड़े, लिंगरी, टॉयज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कुकर, कटलरी, लिविंग प्रोडक्ट, मोबाइल एंं और लैपटॉप सेल करते हैं और अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं पूरी दुनिया में।

कुछ ड्रॉपशिपिंग कंपनी फ्री होते हैं मतलब ऑनलाइन अकाउंट क्रिएट करने के लिए कुछ चार्जेस नहीं लेते हैं लेकिन उनके कुछ टर्म एंड कंडीशन होते हैं जिनको पूरा करना होता है ऑनलाइन स्टोर ऑनर को या दुकानदार को तभी आप ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और उनके साथ ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

कुछ ड्रॉपशिपिंग ऑनलाइन सप्लायर या होलसेलर कंपनी अकाउंट क्रिएट करने के लिए और ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए चार्जर्स लेते हैं $29 से $150 हर महीना। ड्रॉपशिपर के लिए बहुत सारे ऑप्शन होते हैं उनके पास। कुछ कंपनी वार्षिक चार्ज लेते हैं। 

कुछ ड्रॉपशिपिंग सप्लायर shipping के चार्जेस नहीं लेते हैं और कुछ सप्लायर लेते हैं ये कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कोई भी कर सकता है अगर आपको ऑनलाइन सेलिंग का नॉलेज है तो आप भी वेबसाइट क्रिएट करके ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है आसानी से। अगर आपको ऑनलाइन सेलिंग या डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स की नॉलेज नहीं है तो भी ड्रॉपशिपिंग कंपनी से डील करके कर सकते हैं और ट्रेनिंग ले सकते हैं और dropshipping business शुरू कर सकते हैं घर बैठे।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए एडवरटाइजमेंट बहुत जरूरी है आप गूगल एड, फेसबुक एड, या मैसेंजर का भी हेल्प ले सकते हैं। ऐड करने के लिए सोशल मीडिया बेस्ट है। एडवर्टाइजमेंट करने के लिए अपनी प्रोडक्ट बेचने के लिए और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ऑनलाइन स्टोर या ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस वेस्ट हैं।



नीचे दिए गए steps से आप online store या website आसानी से create कर सकते हैं और आप भी dropshipper बन  सकते हैं।
  1. Create online store account.
  2. Select a niche.
  3. Purchase a domain name.
  4. Drop Shipping providing company के साथ deal.
  5. आपने online store me products के image and price tag लगाना.
  6. Order customer तक पहुंचा कि नहीं  कम करना कंफर्म करना.
  7. Payment recieve करना और सप्लायर या होलसेलर को पेमेंट करना.
  8. Anaylize and optimize करना.
  9. Customer के साथ ट्रस्ट क्या भरोसा तैयार करना.
  10. Online store की advertisement/marketing करना social media पर मतलब.

How to become a drop shipper with Shopify?

Shopify company drop Shipping business के लिए ऑनलाइन स्टोर उपलब्ध कराते हैं विक्रेता को।


Shopify कंपनी में अकाउंट क्रिएट करना और ऑनलाइन स्टोर खोलना बहुत ही आसान है।

सबसे पहले www.shopify.com website मैं जाकर रजिस्टर करना है ऑनलाइन स्टोर के लिए। Shopify कंपनी आपको 14 दिन का फ्री ट्रायल करने का मौका देंगे और जिसके कोई चार्जेस ही नहीं लेंगे लेकिन उसके बाद चार्जेस देना पड़ेगा।


Drop Shipping Online Business
Drop Shipping Online Business

Shopify company के साथ ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करनेेे के लिए को कुछ एप्स डाउनलोड करने होंगे जैसे कि,
  1. Oberlo: Oberlo Shopify company का एक ऐप है। Oberlo company seller को पिक्चर्स या फोटो उपलब्ध कराता है। मतलब oberlo कंपनी के पास हर तरह के सामान का इमेजेस है। oberlo कंपनी से आप इमेजेस लेकर अपने ऑनलाइन स्टोर में लगा सकते हैं जिसके लिए oberlo कंपनी कुछ चार्ज लेते हैं मतलब उसके लिए आपको पेमेंट करना पड़ता है।
  2. Ali.Express:  Ali.Express एक online supplier या wholeseller company हैं। Ali.Express company Shopify कंपनी के drop shipper को फ्री में products available कराते हैं ऑनलाइन सेल करने के लिए। लेकिन कंपनी के कुछ Term and condition होते हैं उनको फॉलो करना पड़ता है वेबसाइट के ऑनर को यार ड्रॉपशिपर को।  company बाद में पेमेंट लेते हैं ड्रॉपशिपर से कस्टमर के पेमेंट मिलने के बाद।
  3. Loox: Loox के जरिए आप Shopify कंपनी के customer's review and comment को अपने ऑनलाइन स्टोर की सामान में लगा सकते हैं। कस्टमर के ट्रस्ट या भरोसा जीतने के लिए और सेल बढ़ाने के लिए।
Top Drop Shipping online store/company in India
  • Indiamart
  • Trade Store.
  • Baapstore.
  • Bluembur.
  • Jimtrade
  • WebdealIndia
  • Hothaat.
  • ExportersIndia
  • Tradeford.

15 Best products for drop Shipping business in 2020
  1. Puzzle toys and soft toys.
  2. House cleaning.
  3. Mobile.
  4. Home decor.
  5. Car accessories.
  6. LED Watches.
  7. Women Sleepwear.
  8. Travel Bag.
  9. Video games accessories.
  10. Hair Extensions.
  11. Oral care products.
  12. Art and craft.
  13. Plus Size Clothing.
  14. Medical instruments.
  15. Slimming products.

क्या Dropshipping Business फायदेमंद या प्रॉफिटेबल 2020-2021 में?

Yes, Dropshipping Business बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है 2020 में और फ्यूचर में भी। सर्वे में पता चला है कि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की सेल और डिमांड बहुत बढ़ चुका है खासकर महामारी के समय में। इसलिए आप कम पूंजी से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ड्रॉपशिपिंग बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं और आप मुनाफा कमा सकते है। Dropshipping business घर बैठे ही शुरु कर सकते हैं सभी Entrepreneur और ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस एक बेस्ट ऑप्शन है घर बैठे ऑनलाइन इनकम करने के लिए।

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

घर बैठे Online Income कैसे करें?

घर बैठे Online Income कैसे करें?


Google Adsense
Google Adsense

आजकल हर किसी के पास काम की किल्लत है कोरोनावायरस के चक्कर में! बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं इस महामारी के वजह से! उनके पास काम नहीं है इसलिए मैं आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन बिजनेस या काम के बारे में के बारे में बताऊंगी जो आप अपने घर से आसानी से शुरू कर सकें और ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। आज काल ज्यादातर लोगो के पास इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होता ही है तो मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन इनकम कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दूंगी।

#Blogging

Blogging क्या है?

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती खाली आपको लिखने का शौकीन होना चाहिए और थोड़ी बहुत creative mind होने चाहिए तभी आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। ब्लॉगिंग से घर बैठे ऑनलाइन इनकम के लिए आपकी आर्टिकल या पोस्ट यूज़फुल और नॉलेजेबल होना जरूरी है जिसे पढ़कर सबको कुछ जानकारी प्राप्त हो सके या मनोरंजन हो सके।


ब्लॉगिंग के जरिए आप अपने नॉलेज और तजुर्बा को सबके साथ बांट सकते हैं। अगर आपकी पोस्ट या आर्टिकल गूगल में अच्छे रैंक करें कर गए, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ब्लॉगिंग के माध्यम से।

Blogger
Blogger

Blogger एक बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफार्म है अपने फीलिंग, नॉलेज को शेयर करने के लिए या बांटने के लिए। ब्लॉगिंग के जरिए आप पैसा भी कमा सकते हैं अगर आप रेगुलर कंटेंट या आर्टिकल पोस्ट करेंगे तो! अगर आपके ब्लॉग में बहुत सारे विजिटर होंगे और आपके आर्टिकल सबको पसंद आने लगे तो आप भी ब्लॉगिंग से घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें?

ब्लॉगिंग सबसे अच्छा और भरोसेमंद तरीका है ऑनलाइन इनकम करने का घर बैठे। ब्लॉगिंग में ज्यादा कुछ इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है खाली आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। अगर आप कंप्यूटर से ब्लॉगिंग करेंगे तो आसान रहेगा लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन से भी स्टार्ट कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग मैं आप कोई भी टॉपिक जिसे niche भी कहा जाता है सिलेक्ट करके उस पर आप आर्टिकल लिख सकते हैं! जैसे blogging, रेसिपी, ट्रावेल, बीमारी, डायट, फिटनेस, ड्राइंग, पेंटिंग, घर की सजावट, मेकअप, जानकारी, मनोरंजन, न्यूज़, रिव्यू कोई भी टॉपिक आप पसंद कर सकते हैं ब्लॉगिंग के लिए।

Blogger में आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं www.blogspot.com से शुरुआत के लिए सही रहता है लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग में से पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना डोमेन खरीदना चाहिए उसमें आपको ऐडसेंस अप्रूवल जल्दी मिल जाती है कोई भी डोमेन खरीदने के लिए आप 800 से 1500 रुपया पड़ता है एक साल में। वेबसाइट हर साल रिन्यू भी करना पड़ता है। इसमें ज्यादा पैसा नहीं लगता है अब अपने क्षमता के अनुसार डोमेन खरीद सकते हैं।

ब्लॉगिंग में आपको रेगुलेरिटी मेंटेन करना बहुत जरूरी है पैसा कमाने के लिए! आपको लगातार पोस्ट या आर्टिकल लिखते रहना चाहिए फिर आप गूगल ऐडसेंस में अप्लाई कर सकते हैं अपनी वेबसाइट में एडवर्टाइजमेंट के लिए अगर आपकी वेबसाइट पूरी तरह से Google Adsense के मुताबिक खरे उतरे तो आपकी वेबसाइट ऐड दिखाने के लिए एलिजिबल है तो ऐडसेंस तुरंत मिल जाती है और आपके वेबसाइट में ऐड show करने लगते हैं जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं। Google AdSense के कुछ नियम होते हैं जिसको follow करना जरूरी होता है।

अगर आपके वेबसाइट में रीडर्स या विजिटर्स ज्यादा होंगे तो आपको ज्यादा इनकम होगी। जैसे ही रीडर्स आपके कोई साइड के ऐड में क्लिक करेंगे तो गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपको पैसा दिया जाएगा लेकिन कितना कमाई होगा वह आपके वेबसाइट में विजिटर्स के हिसाब से होंगे। ब्लॉगिंग में कमाई का कोई गारंटी नहीं है कोई कोई लाखों-करोड़ों कमाता है तो कोई कोई कुछ भी नहीं कमा पाता लेकिन अगर आप डटे रहेंगे तो और आपकी आर्टिकल में दम होगा तो आप जरूर इनकम कर सकेंगे।

आजकल गूगल ऐडसेंस के अलावा दूसरे भी कंपनियां है जो आपके वेबसाइट में एडवर्टाइजमेंट करते हैं लेकिन आपकी वेबसाइट में विजिटर्स ज्यादा होनी चाहिए तभी आपको अप्रूवल मिलेगी ऐड दिखाने का जिसको एफिलिएटिंग मार्केटिंग भी कहा जाता है जिसके जरिए आजकल के युवा वर्ग लाखों कमा रहे हैं अगर आप भी सीख जाएंगे तो आप भी कमा सकते हैं घर बैठे आसानी से।

wordpress मैं भी आप अपना वेबसाइट या ब्लॉग शुरूूूू कर सकते हैं। लेकिन WordPress मैं ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको होस्टिंग या Domain खरीदना पड़ता है लेकिन ब्लॉगर में फ्री में मिलता है डोमेन।

Blogger आजकल सबसे ट्रेंडिंग प्लेटफार्म है घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए। घर बैठे पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा और सिक्योर तरीका है ब्लॉगिंग। Blogging में शुरुआत में मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि आपकी आर्टिकल में कुछ बात होनी चाहिए तभी आप रीडर्स को खींच पाएंगे अपने वेबसाइट में। गूगल में अपने आर्टिकल को रैंक कराने के लिए SEO friendly आर्टिकल लिखना बहुत जरूरी है और उससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं मतलब आपकी आर्टिकल या पोस्ट गूगल में जिस पेज पर rank होगा उसी हिसाब से आपकी इनकम होगी।

#You tuber


आप YouTube से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में बताती हूं। आजकल हर वर्ग में यूट्यूब का नशा छाया हुआ है सबके पास कुछ करने के लिए नहीं है तो यूट्यूब जरूर चलाते हैं और देखते हैं। यूट्यूब के जरिए बहुत सारे नॉलेजेबल वीडियो देख सकते हैं और उनसे जानकारी ले सकता है कोई भी। यूट्यूब मैं चैनल क्रिएट करके आप भी YouTuberबन सकते हैं जोकि बहुत ही आसान है। युटुब चैनल अगर पॉपुलर हो गई तो आपको आप भी पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब से। यूट्यूब में आप उसी टॉपिक में चैनल क्रिएट करें इसमें आपको नॉलेज है।

यूट्यूब में हर तरह के वीडियो डाले जाते हैं चाहे वह कोई भी टॉपिक पर हो पढ़ाई, टेक्नोलॉजी, सेहत, रेसिपी,  डांसिंग, सिंगिंग, तकनीकी जानकारी, पेंटिंग, ड्राइंग, फिटनेस, ब्लॉगिंग, यूट्यूब वीडियो, आपको हर तरह के वीडियो मिल जाएंगे।

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन इनकम करना चाहते हैं तो यूट्यूब पर वीडियो बनाइए और शेयर कीजिए। भारत में लाखों यूट्यूब पर है आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे भी यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं और उनके मम्मी पापा भी दादा दादी भी, कोई कोई तो बहुत पॉपुलर हो जाते हैं और उनके यूट्यूब साइड में एडवर्टाइजमेंट होती है आरे पैसा कमाने लगते हैं। यूट्यूब में भी गूगल ऐडसेंस और affiliating marketing दोनों तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

YouTube channel बनाने के लिए पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है खाली आपको वीडियो बनाना है और एडिटिंग करके अपने चैनल पर डालना है अगर आप की वीडियोस अच्छा लगा तो channel सब्सक्राइब करेंगे और आपकी वीडियोस पॉपुलर हो जाएंगे और लाखों viewers होंगे तब आप भी पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब के जरिए घर बैठे-बैठे।

#Content Writer

सबसे पहले जानते हैं कंटेन (content) क्या होता है?

कंटेन मतलब जो भी ऑडियो, वीडियो, या कोई लिखा हुआ आर्टिकल हो जिससे हमें कोई चीज की जानकारी मिल सके चाहे वह कुछ भी हो या मनोरंजन हो सके उसे ही कंटेंट कहते हैं जैसे ब्लॉग पोस्ट, यूट्यूब वीडियो, ऑडियो, म्यूजिक वीडियो, या कोई आर्टिकल या पोस्ट। सीधे शब्दों में कहें तो कोई भी मीडियम हो चाहे वो वीडियो, ऑडियो, या कोई आर्टिकल जिससे हम जानकारी हासिल कर सके या मनोरंजन हो सके उन्हें कंटेन कहते हैं।

कंटेंट राइटर किसे कहते हैं?

जो कोई भी जानकारी देने वाली वीडियो, ऑडियो, या आर्टिकल लिखते हैं या बनाते हैं उन्हें ही कंटेंट राइटर कहां जाता है।

मतलब अगर कोई व्यक्ति वीडियो ऑडियो या कोई भी रचनात्मक लेखनी या आर्टिकल बनाता है और इंटरनेट के थ्रू उसको पब्लिश करता है उसे ही कंटेंट राइटर कहलाता है।

कंटेंट राइटर ज्यादातर आर्टिकल्स क्या पोस्ट लिखते हैं दूसरे के लिए और बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनियां कंटेंट राइटर को रखते हैं अपने कंपनी में या वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने के लिए या कोई भी कंटेंट तैयार करने के लिए चाहे वह वीडियो, ऑडियो या एडवर्टाइजमेंट के लिए हो।

अगर आप मैं लिखने की क्षमता है और एक्सपीरियंस भी है तो आप किसी भी कंपनी में ऐसे कंटेंट राइटर काम कर सकते हैं खासकर अगर आप ब्लॉगर है तो। बहुत सारे ब्रांडेड ब्लॉगर या ऑनलाइन स्टोर या एडवरटाइजमेंट कंपनी खुद अपने कंटेंट तैयार नहीं करते हैं। बहुत सारे ब्लॉगर भी अपने आर्टिकल को छपवाने के लिए या पब्लिश करने के लिए कंटेंट राइटर रखते हैं। वह खुद आर्टिकल नहीं लिखते हैं। वे कंटेंट राइटर को रखते हैं और उनको आर्टिकल या कंटेंट के बदलें पेमेंट देते हैं। आप भी एक कंटेंट राइटर बन सकते हैं अगर आपको सियो फ्रेंडली कंटेंट लिखना या बनाना आता है और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

कोई कोई कंपनी कंटेंट राइटर को कंटेन के हिसाब से पैसा देते हैं आप कोई कंपनी मंथली सैलेरी पर कंटेंट राइटर को काम देते हैं या रखते हैं।

ऑनलाइन काम में रिक्स तो बहुत ज्यादा रहता है लेकिन आजकल महामारी चल रही है तो घर बैठे काम करना और ऑनलाइन कर काम करना एक मजबूरी सा हो गया है सबके भलाई के लिए इसीलिए अगर आप SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना सीख गए हैं तो आप भी कंटेंट राइटर बन सकते हैं और ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं घर बैठे।


E-commerce Business
E-commerce Business


#E-commerce

E-commerce Business क्या है?


E-commerce मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स इसका मतलब आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में या इंटरनेट के जरिए आप किसी भी सामान को भेज सकते हो या खरीद सकते हो। ई-कॉमर्स का बिजनेस आजकल बहुत ही पॉपुलर है क्योंकि इस बिजनेस के लिए आपको कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप कहीं से भी अपना सामान बेच सकते और आप खरीद सकते हैं घर बैठे ही आपका सब खरीद बिक्री हो जाएगा खाली इंटरनेट चाहिए और इस महामारी में एकदम आसान तरीका है अपने सामान को बेचना खरीदना। सबके लिए के लिए सेफ्टी जरूरी है और ई-कॉमर्स बिजनेस में आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं तो आप सेफ रहेंगे महामारी से इसीलिए ई-कॉमर्स का बिजनेस अभी बहुत ही लोकप्रिय है।

आजकल ई-कॉमर्स बिजनेस ट्रेंडिंग है क्योंकि आप घर बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स के बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास कुछ सामान और स्टोर है तो आप ई कमर्स की बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं घर बैठे। इ कॉमर्स बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास प्रोडक्ट होनी चाहिए बेचने के लिए फिर आप कोई भी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर क्रिएट कर सकते हैं खुद का और सामान का फोटो और दाम लिखकर आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। अगर आप अपना वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हैं क्या ऑनलाइन स्टोर नहीं बनाना चाहते हैं तो आप दूसरी ऑनलाइन स्टोर में जाकर अपना सामान सेल कर सकते हैं क्या उन कंपनी से टाई अप कर सकते हैं और अपनी सामान ऑनलाइन स्टोर में सेल कर सकते हैं।


बहुत सारे बड़े-बड़े ऑनलाइन स्टोर कंपनियां ई-कॉमर्स का franchise देते हैं। जैसे कि अमेजॉन, Flipkart, Snapdeal, Jabong, Myntra, shopify जैसे बड़े कंपनियां छोटे मोटे छोटे मोटे बिजनेसमैन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देते हैं आपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए। तो अगर आप भी अपना सामान ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो उनके प्लेटफार्म से अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़ी कंपनियों के साथ टाइअप करने के लिए कुछ नियम होते हैं इसको फॉलो करना पड़ता है उनके साथ जुड़ने के लिए और अपना सामान बेचने के लिए। इन कंपनियों के साथ टााई-अप से आप अपने सामान को भारत के बाहर भी बेच सकते हैं आसानी से उसके लिए कुछ नियम होते हैं और लाइसेंस लेने पड़ते हैं।

अगर आपका बिजनेस बहुत बड़ा है तो आप अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं नहीं तो आप app भी क्रिएट कर सकते हैं। ऐप के जरिए आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं इससे आप अपना बिजनेस को बहुत बढ़ा सकते हैं और आप भारत और भारत के बाहर भी अपना सामान को बेच सकते हैं।

Kadaknath Chicken Poultry Farming कैसे शुरू कर सकते हैं?

Kadaknath Chicken Poultry Farming कैसे शुरू कर सकते हैं? Kakadnath Chicken कड़कनाथ चिकन क्या है? कड़कनाथ  चिकन की रंग पूरी तरह से काला होता ...