मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

Ekart Logistics Franchise Business कैसे शुरू करें?

Ekart Logistic Franchise Business कैसे शुरू करें?

 

Ekart Logistics Delivery Service
Ekart Logistics Delivery Service



Flipkart की स्थापना 2009 में हुई थी। फ्लिपकार्ट भारत में आज सबसे ऊपर है ई-कॉमर्स के बिजनेस में। Flipkart company के founder सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है। फ्लिपकार्ट भारत में नंबर वन है ऑनलाइन स्टोर या ई-कॉमर्स खेे बिजनेस में। फ्लिपकार्ट पूरी भारत में अपना सामान हो डिलीवरी करता है चाहे  कितनी ही छोटी सी जगह क्यों ना हो। देश के हर कोने में अपना सामान हो पहुंचाता है और विदेशों में भी। फ्लिपकार्ट लगभग हर महीना 10 मिलियन सामान की डिलीवरी करता है पूरी विश्व में। Flipkart company, Ekart Logistics Delivery service के जरिए 3800+ से भी ज्यादा पिन कोड पर सामान डिलीवरी और पिक अप करता है। फ्लिपकार्ट ईकार्ट लॉजिस्टिक के जरिए हर एरिया में सामान की डिलीवरी करता है और पिकअप भी करता है। फ्लिपकार्ट ईकार्ट लॉजिस्टिक के जरिए अपने सामान को खराब निकलने पर इजी रिटर्न पॉलिसी भी कस्टमर को देते हैं और विक्रेता से सामान लेकर कस्टमर तक भी पहुंचाता है।

फ्लिपकार्ट किए सबसे अच्छे बात यह है कि अपने कस्टमर के पूरी तरह ध्यान रखता है जैसे आप कोई भी सामान COD मतलब कैश ऑन डिलीवरी से खरीद सकते हैं आजकल तो EMI service भी दे रहा है मतलब कस्टमर उधार से भी परचेज कर सकते हैं कोई भी सामान। फ्लिपकार्ट अपनी कस्टमर का पूरी तरह से ध्यान रखता है इसीलिए हो 2009 में अपना ही Ekart Logistics सर्विस यानी कि कोरियर सर्विस स्टार्ट किया और अपने कस्टमर तक पहुंचने के लिए ईकार्ट जैसे लॉजिस्टिक सर्विस का शुरू किए इसके जरिए फ्लिपकार्ट हर जगह बिना किसी रूकावट के सामान पहुंचा रहा है और कस्टमर भी बहुत खुश है उनके डिलीवरी सर्विस से।

2018 में फ्लिपकार्ट में Walmart के साथ पार्टनरशिप करके पूरी दुनिया में छा गया है और डिलीवरी सर्विस में भारत में नंबर 3 पर है।

2020 में फ्लिपकार्ट ने महामारी के दौरान Essential Goods delivery करके एक नया मिसाल कायम किया है। हर भारतीय को हर कोने में अपना सामान पहुंचाया है जो कि एक बहुत बड़ी बात है इस महामारी काल में जहां लोग ज्यादा बाहर निकलना पसंद नहीं करते और घर में रहना ही सबके लिए अच्छा है।

फ्लिपकार्ट जितने आगे बढ़ रहा है इतना ही लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट company के साथ पार्टनरशिप करके लोग अपना रोजी रोटी या रोजगार पा रहे हैं जैसे हाल ही में Ekart Logistics franchise delivery business का शुरू किया है जिसके जरिए लोग अच्छी खासी कमा सकते हैं। यह एक तरह के स्मॉल इन्वेस्टमेंट बिजनेस है। Ekart Logistics delivery service ही फ्लिपकार्ट के हर कस्टमर को सामान डिलीवरी करता है और सेलर से सामान पिकअप भी करता है और कस्टमर तक पहुंचा देते हैं।

Ekart delivery service हर जगह अपना ऑफिस खोल रखा है। जहां ईकार्ट की सर्विस नहीं होती है वहां दूसरे लॉजिस्टिक सर्विस से सामान का डिलीवरी करता है Flipkart Company.

आप भारत के कहीं से भी Ekart Logistics franchise business शुरू कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने अपनी कोरियर सर्विस चारों और फैला रखा है आप किसी भी जगह से Ekart Logistics फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू कर सकता है अगर उस एरिया में रिक्वायरमेंट होगी तो आपको कंपनी उनके साथ जोड़ने का अवसर देगा। 

Working Areas of Ekart Logistics franchise business

East zone-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, आसाम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, उड़ीसा, सिक्किम, वेस्ट बेंगल।

West zone-गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात।

North zone-दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, प्रदेश जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड।

South zone- आंध्र प्रदेश, केरला, तमिल नाडु, तेलंगाना, कर्नाटक।

Central zone- झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश।

Union Territories- चंडीगढ़, दमन एंड दीव, लक्ष्यदीप, पांडिचेरी।

Benefits of Ekart franchise business or partnership

Ekart Delivery Service/Currier Service एक बड़ी कंपनी है और इसमें सिक्योरिटी है और भी बहुत सारी बातें हैं जिसके चलते आप उनके साथ franchise business or partnership बिजनेस कर सकते हैं। जैसे कि,

  • सबसे बड़ी बात Ekart डिलीवरी सर्विस Flipkart जैसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़े हुए है। Ekart Logistics फ्लिपकार्ट कंपनी के सामान का डिलीवरी और पिकअप दोनों ही करते हैं।
  • बहुत ही कम सिक्योरिटी मनी डिपॉजिट करनी पड़ती है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए या फ्रेंचाइजी लेने के लिए।
  • कंपनी हर तरह की ट्रेनिंग और सपोर्ट करती है उनके साथ जोड़ने के लिए या काम करने के लिए।
  • कंपनी के टर्म एंड कंडीशन बहुत ही सिंपल है कोई भी जोर सकता है आसानी से।
  • ज्यादा कमीशन हरेक सामान के डिलीवरी के लिए मिलता है।
  • कंपनी बहुत ही भरोसेमंद या लॉयल है अपनी पार्टनर के साथ।
  • कंपनी अपने पार्टनर को सर्विस कार्ड, business card, पोस्टर  या बैनर उपलब्ध कराते हैं ताकि आप अपना बिजनेस आसानी से कर सके।
  • कंपनी टाइमली कमीशन देता है पार्टनर को ताकि कंपनी के प्रति भरोसा रहे।
  • देश के हर कोने से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं पूरे भारत में फ्रेंचाइजी दी जाती है।
  • इस बिजनेस की ट्रेनिंग आपके अपने शहर या आपके नजदीकी कोई भी सेंटर में दी जाती है ताकि आप आसानी से ट्रेनिंग ले सके।
  • कंपनी बेस्ट मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराते हैं अपने पार्टनर को ताकि आसानी से अपना बिजनेस चला सके।
  • Fast tracking system or service देते हैं।
Main Requirements for Ekart logistic franchise business or partnership

  • Office Space/ Room or godown.
  • Computer.
  • Printer.
  • Label or sticker.
  • Barcode scanner.
  • High speed internet connection.
  • Delivery boys for first line delivery and last line delivery.
  • Delivery vehicle bike or goods auto.

Required documents for Ekart Logistics franchise business or partnership

  1. Aadhar card.
  2. pan card permanent account number
  3. Demand draft or cancelaedcheque.
  4. GST number.
  5. Photo.
  6. Voter ID card/ration card/electricity bill.
  7. Office ownership paper/rent or lease agreement paper minimum 4 years agreement paper.
EKart Logistic Franchise दो तरह deal करते हैं अपने पार्टनर से
1. Standard or subsidiary franchise.
2. Master franchise.

Total Expences of a Currier Service Business to Start

आप कोई भी डिलीवरी सर्विस या लॉजिस्टिक सर्विस का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे खर्च आएंगे जैसे कि,

मकान या ऑफिस का भाड़ा, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पेट्रोल का खर्चा, गाड़ी का मेंटेनेंस जैसे की बाइक और गुड्स ऑटो, स्टाफ का सैलरी, प्रिंटर और पेपर का खर्चा, इंटरनेट का खर्चा, कंप्यूटर, डिलीवरी ब्वॉय का सैलरी, टेलीफोन बिल, अकाउंटेंट सैलेरी, जीएसटी हर सामान में जी 18% GST लगता है तो चेस्ट के खर्चा भी एक महत्वपूर्ण खर्चा।


Total 1,00000-150000 लाख तक खर्चा आ सकता है कोई भी कूरियर सर्विस शुरू करने के लिए। फ्रेंचाइजी लेने के लिए अलग से कंपनी डिपॉजिट लेती है लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी बिजनेस में लाभ तो होता ही है कम से कम आपको हर महीना डेढ़ लाख से 200000 तक मुनाबा हो सकता है अगर आप रोज 100 सामान डिलीवरी करते हैं तो। मतलब आप कितने डिलीवरी कर सकते हैं उसके हिसाब से मुनाफा होगा। एरिया के हिसाब से भी आपको डिलीवरी ऑर्डर मिलेंगे मिलेंगे इसलिए मुनाफा के लिए सब कुछ डिपेंड करता है आपके एरिया में कितनी कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

Flipkart Customer care
Flipkart Customer care



Approval Tips for Ekart logistic franchise or Partnership!

अगर आपको जल्दी जल्दी अप्रूवल चाहिए फ्रेंचाइजी के लिए तो नीचे दिए गए बातों का ख्याल जरूर रखें तभी आपको अप्रूवल जल्दी मिलेंगी।

  • जब भी फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करें तो एकदम फॉर्मल और प्रोफेशनल तरीके से मेल करें।
  • जब फ्लिपकार्ट सपोर्ट सिस्टम आपको कांटेक्ट करेंगे फ्रेंचाइजी के बारे में बात करने के लिए तो आप एकदम सीधे-सीधे सब जवाब दें उनके प्रश्न का और सही सही जानकारी प्रदान करें ताकि उन्हें कोई डाउट ना हो।
  • जब आपके पास सब कुछ तैयार हो जैसे कि 2-3 Delivery Boys, GST number, और रूम minimum 400 to 500 square feet और ऑफिस के लिए जरूरी सामान जैसे कि कंप्यूटर, प्रिंटर बारकोड स्कैनर, high speed internet connection तभी अप्लाई करें।
  • जब फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए कोई भी अधिकारी Ekart से आएंगे तो सब जरूरी चीज उनको दिखाइए तभी जल्दी अप्रूवल मिलेगी।
  • आपके सामने की कोरियर सर्विस सेंटर की जानकारी अवश्य दें अधिकारी को, ज्यादा दुर वाला office की ही दीजिएगा।
अधिक जानकारी के लिए नीचेेे दिए  एड्रेस में contact कर सकते ऑफलाइन या ऑनलाइन।

Flipkart office Address

Ekart Logistics office address

Brigade Manae Court, First floor No 111

Koramangala Industrial Layout, Bangalore – 560095 India

Flipkart Corporate Office Phone Number: 0124-6150000

Flipkart Office Toll-Free Number: 1800 208 9898

For Other Business Queries: business@flipkart.com

Email address: hulk-central-team@flipkart.com





Frequently asked questions! FAQ
Q. Flipkart Ekart logistic franchise business के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट (security money/deposit) की जरूरत पड़ती है?

A. फ्लिपकार्ट कंपनी खुलकर तो नहीं बताता है लेकिन अगर आप अप्लाई करेंगे तो आपको पता चल जाएगा। दो तरह के पार्टनरशिप या एग्रीमेंट होती है जिसके लिए एक सिक्योरिटी डिपॉजिट होता है 50000 से 200000 तक आप कौन फ्रेंचाइजी लेंगे उसके ऊपर डिपेंड करता है।

Q. Ekart logistic franchise business or partnership के लिए कितने साल के लिए एग्रीमेंट की जाती है?

A. मिनिमम 3-4 साल के लिए एग्रीमेंट पेपर साइन होता है partnership/franchise के लिए। आप पार्टनरशिप को renewal भी करा सकते हैं अधिक सालों के लिए।

Q. Ekart logistic franchise business शुरू करने के लिए कितने स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ती हैं?

A. 400 से 600 square feet कमरे की एरिया से ही आप अपनी फ्रेंचाइजी की बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

Q. Ekart logistic franchise business/partnership के लिए कैसे अप्लाई करें?

A. आप मेल करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अगर रिक्वायरमेंट होगी तो आपको कंपनी इनफॉर्म करेंगे। आपके एरिया के ऊपर डिपेंड करता है कि आपके एरिया में अगर रिक्वायरमेंट होगी तब कंपनी आपको कांटेक्ट करेंगे। आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या नजदीक के फ्लिपकार्ट ईकार्ट डिलीवरी सर्विस के ऑफिस में जाकर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Kadaknath Chicken Poultry Farming कैसे शुरू कर सकते हैं?

Kadaknath Chicken Poultry Farming कैसे शुरू कर सकते हैं? Kakadnath Chicken कड़कनाथ चिकन क्या है? कड़कनाथ  चिकन की रंग पूरी तरह से काला होता ...