रविवार, 11 अक्टूबर 2020

घर बैठे Online Income कैसे करें?

घर बैठे Online Income कैसे करें?


Google Adsense
Google Adsense

आजकल हर किसी के पास काम की किल्लत है कोरोनावायरस के चक्कर में! बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं इस महामारी के वजह से! उनके पास काम नहीं है इसलिए मैं आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन बिजनेस या काम के बारे में के बारे में बताऊंगी जो आप अपने घर से आसानी से शुरू कर सकें और ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। आज काल ज्यादातर लोगो के पास इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होता ही है तो मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन इनकम कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दूंगी।

#Blogging

Blogging क्या है?

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती खाली आपको लिखने का शौकीन होना चाहिए और थोड़ी बहुत creative mind होने चाहिए तभी आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। ब्लॉगिंग से घर बैठे ऑनलाइन इनकम के लिए आपकी आर्टिकल या पोस्ट यूज़फुल और नॉलेजेबल होना जरूरी है जिसे पढ़कर सबको कुछ जानकारी प्राप्त हो सके या मनोरंजन हो सके।


ब्लॉगिंग के जरिए आप अपने नॉलेज और तजुर्बा को सबके साथ बांट सकते हैं। अगर आपकी पोस्ट या आर्टिकल गूगल में अच्छे रैंक करें कर गए, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ब्लॉगिंग के माध्यम से।

Blogger
Blogger

Blogger एक बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफार्म है अपने फीलिंग, नॉलेज को शेयर करने के लिए या बांटने के लिए। ब्लॉगिंग के जरिए आप पैसा भी कमा सकते हैं अगर आप रेगुलर कंटेंट या आर्टिकल पोस्ट करेंगे तो! अगर आपके ब्लॉग में बहुत सारे विजिटर होंगे और आपके आर्टिकल सबको पसंद आने लगे तो आप भी ब्लॉगिंग से घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें?

ब्लॉगिंग सबसे अच्छा और भरोसेमंद तरीका है ऑनलाइन इनकम करने का घर बैठे। ब्लॉगिंग में ज्यादा कुछ इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है खाली आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। अगर आप कंप्यूटर से ब्लॉगिंग करेंगे तो आसान रहेगा लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन से भी स्टार्ट कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग मैं आप कोई भी टॉपिक जिसे niche भी कहा जाता है सिलेक्ट करके उस पर आप आर्टिकल लिख सकते हैं! जैसे blogging, रेसिपी, ट्रावेल, बीमारी, डायट, फिटनेस, ड्राइंग, पेंटिंग, घर की सजावट, मेकअप, जानकारी, मनोरंजन, न्यूज़, रिव्यू कोई भी टॉपिक आप पसंद कर सकते हैं ब्लॉगिंग के लिए।

Blogger में आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं www.blogspot.com से शुरुआत के लिए सही रहता है लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग में से पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना डोमेन खरीदना चाहिए उसमें आपको ऐडसेंस अप्रूवल जल्दी मिल जाती है कोई भी डोमेन खरीदने के लिए आप 800 से 1500 रुपया पड़ता है एक साल में। वेबसाइट हर साल रिन्यू भी करना पड़ता है। इसमें ज्यादा पैसा नहीं लगता है अब अपने क्षमता के अनुसार डोमेन खरीद सकते हैं।

ब्लॉगिंग में आपको रेगुलेरिटी मेंटेन करना बहुत जरूरी है पैसा कमाने के लिए! आपको लगातार पोस्ट या आर्टिकल लिखते रहना चाहिए फिर आप गूगल ऐडसेंस में अप्लाई कर सकते हैं अपनी वेबसाइट में एडवर्टाइजमेंट के लिए अगर आपकी वेबसाइट पूरी तरह से Google Adsense के मुताबिक खरे उतरे तो आपकी वेबसाइट ऐड दिखाने के लिए एलिजिबल है तो ऐडसेंस तुरंत मिल जाती है और आपके वेबसाइट में ऐड show करने लगते हैं जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं। Google AdSense के कुछ नियम होते हैं जिसको follow करना जरूरी होता है।

अगर आपके वेबसाइट में रीडर्स या विजिटर्स ज्यादा होंगे तो आपको ज्यादा इनकम होगी। जैसे ही रीडर्स आपके कोई साइड के ऐड में क्लिक करेंगे तो गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपको पैसा दिया जाएगा लेकिन कितना कमाई होगा वह आपके वेबसाइट में विजिटर्स के हिसाब से होंगे। ब्लॉगिंग में कमाई का कोई गारंटी नहीं है कोई कोई लाखों-करोड़ों कमाता है तो कोई कोई कुछ भी नहीं कमा पाता लेकिन अगर आप डटे रहेंगे तो और आपकी आर्टिकल में दम होगा तो आप जरूर इनकम कर सकेंगे।

आजकल गूगल ऐडसेंस के अलावा दूसरे भी कंपनियां है जो आपके वेबसाइट में एडवर्टाइजमेंट करते हैं लेकिन आपकी वेबसाइट में विजिटर्स ज्यादा होनी चाहिए तभी आपको अप्रूवल मिलेगी ऐड दिखाने का जिसको एफिलिएटिंग मार्केटिंग भी कहा जाता है जिसके जरिए आजकल के युवा वर्ग लाखों कमा रहे हैं अगर आप भी सीख जाएंगे तो आप भी कमा सकते हैं घर बैठे आसानी से।

wordpress मैं भी आप अपना वेबसाइट या ब्लॉग शुरूूूू कर सकते हैं। लेकिन WordPress मैं ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको होस्टिंग या Domain खरीदना पड़ता है लेकिन ब्लॉगर में फ्री में मिलता है डोमेन।

Blogger आजकल सबसे ट्रेंडिंग प्लेटफार्म है घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए। घर बैठे पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा और सिक्योर तरीका है ब्लॉगिंग। Blogging में शुरुआत में मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि आपकी आर्टिकल में कुछ बात होनी चाहिए तभी आप रीडर्स को खींच पाएंगे अपने वेबसाइट में। गूगल में अपने आर्टिकल को रैंक कराने के लिए SEO friendly आर्टिकल लिखना बहुत जरूरी है और उससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं मतलब आपकी आर्टिकल या पोस्ट गूगल में जिस पेज पर rank होगा उसी हिसाब से आपकी इनकम होगी।

#You tuber


आप YouTube से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में बताती हूं। आजकल हर वर्ग में यूट्यूब का नशा छाया हुआ है सबके पास कुछ करने के लिए नहीं है तो यूट्यूब जरूर चलाते हैं और देखते हैं। यूट्यूब के जरिए बहुत सारे नॉलेजेबल वीडियो देख सकते हैं और उनसे जानकारी ले सकता है कोई भी। यूट्यूब मैं चैनल क्रिएट करके आप भी YouTuberबन सकते हैं जोकि बहुत ही आसान है। युटुब चैनल अगर पॉपुलर हो गई तो आपको आप भी पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब से। यूट्यूब में आप उसी टॉपिक में चैनल क्रिएट करें इसमें आपको नॉलेज है।

यूट्यूब में हर तरह के वीडियो डाले जाते हैं चाहे वह कोई भी टॉपिक पर हो पढ़ाई, टेक्नोलॉजी, सेहत, रेसिपी,  डांसिंग, सिंगिंग, तकनीकी जानकारी, पेंटिंग, ड्राइंग, फिटनेस, ब्लॉगिंग, यूट्यूब वीडियो, आपको हर तरह के वीडियो मिल जाएंगे।

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन इनकम करना चाहते हैं तो यूट्यूब पर वीडियो बनाइए और शेयर कीजिए। भारत में लाखों यूट्यूब पर है आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे भी यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं और उनके मम्मी पापा भी दादा दादी भी, कोई कोई तो बहुत पॉपुलर हो जाते हैं और उनके यूट्यूब साइड में एडवर्टाइजमेंट होती है आरे पैसा कमाने लगते हैं। यूट्यूब में भी गूगल ऐडसेंस और affiliating marketing दोनों तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

YouTube channel बनाने के लिए पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है खाली आपको वीडियो बनाना है और एडिटिंग करके अपने चैनल पर डालना है अगर आप की वीडियोस अच्छा लगा तो channel सब्सक्राइब करेंगे और आपकी वीडियोस पॉपुलर हो जाएंगे और लाखों viewers होंगे तब आप भी पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब के जरिए घर बैठे-बैठे।

#Content Writer

सबसे पहले जानते हैं कंटेन (content) क्या होता है?

कंटेन मतलब जो भी ऑडियो, वीडियो, या कोई लिखा हुआ आर्टिकल हो जिससे हमें कोई चीज की जानकारी मिल सके चाहे वह कुछ भी हो या मनोरंजन हो सके उसे ही कंटेंट कहते हैं जैसे ब्लॉग पोस्ट, यूट्यूब वीडियो, ऑडियो, म्यूजिक वीडियो, या कोई आर्टिकल या पोस्ट। सीधे शब्दों में कहें तो कोई भी मीडियम हो चाहे वो वीडियो, ऑडियो, या कोई आर्टिकल जिससे हम जानकारी हासिल कर सके या मनोरंजन हो सके उन्हें कंटेन कहते हैं।

कंटेंट राइटर किसे कहते हैं?

जो कोई भी जानकारी देने वाली वीडियो, ऑडियो, या आर्टिकल लिखते हैं या बनाते हैं उन्हें ही कंटेंट राइटर कहां जाता है।

मतलब अगर कोई व्यक्ति वीडियो ऑडियो या कोई भी रचनात्मक लेखनी या आर्टिकल बनाता है और इंटरनेट के थ्रू उसको पब्लिश करता है उसे ही कंटेंट राइटर कहलाता है।

कंटेंट राइटर ज्यादातर आर्टिकल्स क्या पोस्ट लिखते हैं दूसरे के लिए और बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनियां कंटेंट राइटर को रखते हैं अपने कंपनी में या वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने के लिए या कोई भी कंटेंट तैयार करने के लिए चाहे वह वीडियो, ऑडियो या एडवर्टाइजमेंट के लिए हो।

अगर आप मैं लिखने की क्षमता है और एक्सपीरियंस भी है तो आप किसी भी कंपनी में ऐसे कंटेंट राइटर काम कर सकते हैं खासकर अगर आप ब्लॉगर है तो। बहुत सारे ब्रांडेड ब्लॉगर या ऑनलाइन स्टोर या एडवरटाइजमेंट कंपनी खुद अपने कंटेंट तैयार नहीं करते हैं। बहुत सारे ब्लॉगर भी अपने आर्टिकल को छपवाने के लिए या पब्लिश करने के लिए कंटेंट राइटर रखते हैं। वह खुद आर्टिकल नहीं लिखते हैं। वे कंटेंट राइटर को रखते हैं और उनको आर्टिकल या कंटेंट के बदलें पेमेंट देते हैं। आप भी एक कंटेंट राइटर बन सकते हैं अगर आपको सियो फ्रेंडली कंटेंट लिखना या बनाना आता है और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

कोई कोई कंपनी कंटेंट राइटर को कंटेन के हिसाब से पैसा देते हैं आप कोई कंपनी मंथली सैलेरी पर कंटेंट राइटर को काम देते हैं या रखते हैं।

ऑनलाइन काम में रिक्स तो बहुत ज्यादा रहता है लेकिन आजकल महामारी चल रही है तो घर बैठे काम करना और ऑनलाइन कर काम करना एक मजबूरी सा हो गया है सबके भलाई के लिए इसीलिए अगर आप SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना सीख गए हैं तो आप भी कंटेंट राइटर बन सकते हैं और ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं घर बैठे।


E-commerce Business
E-commerce Business


#E-commerce

E-commerce Business क्या है?


E-commerce मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स इसका मतलब आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में या इंटरनेट के जरिए आप किसी भी सामान को भेज सकते हो या खरीद सकते हो। ई-कॉमर्स का बिजनेस आजकल बहुत ही पॉपुलर है क्योंकि इस बिजनेस के लिए आपको कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप कहीं से भी अपना सामान बेच सकते और आप खरीद सकते हैं घर बैठे ही आपका सब खरीद बिक्री हो जाएगा खाली इंटरनेट चाहिए और इस महामारी में एकदम आसान तरीका है अपने सामान को बेचना खरीदना। सबके लिए के लिए सेफ्टी जरूरी है और ई-कॉमर्स बिजनेस में आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं तो आप सेफ रहेंगे महामारी से इसीलिए ई-कॉमर्स का बिजनेस अभी बहुत ही लोकप्रिय है।

आजकल ई-कॉमर्स बिजनेस ट्रेंडिंग है क्योंकि आप घर बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स के बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास कुछ सामान और स्टोर है तो आप ई कमर्स की बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं घर बैठे। इ कॉमर्स बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास प्रोडक्ट होनी चाहिए बेचने के लिए फिर आप कोई भी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर क्रिएट कर सकते हैं खुद का और सामान का फोटो और दाम लिखकर आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। अगर आप अपना वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हैं क्या ऑनलाइन स्टोर नहीं बनाना चाहते हैं तो आप दूसरी ऑनलाइन स्टोर में जाकर अपना सामान सेल कर सकते हैं क्या उन कंपनी से टाई अप कर सकते हैं और अपनी सामान ऑनलाइन स्टोर में सेल कर सकते हैं।


बहुत सारे बड़े-बड़े ऑनलाइन स्टोर कंपनियां ई-कॉमर्स का franchise देते हैं। जैसे कि अमेजॉन, Flipkart, Snapdeal, Jabong, Myntra, shopify जैसे बड़े कंपनियां छोटे मोटे छोटे मोटे बिजनेसमैन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देते हैं आपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए। तो अगर आप भी अपना सामान ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो उनके प्लेटफार्म से अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़ी कंपनियों के साथ टाइअप करने के लिए कुछ नियम होते हैं इसको फॉलो करना पड़ता है उनके साथ जुड़ने के लिए और अपना सामान बेचने के लिए। इन कंपनियों के साथ टााई-अप से आप अपने सामान को भारत के बाहर भी बेच सकते हैं आसानी से उसके लिए कुछ नियम होते हैं और लाइसेंस लेने पड़ते हैं।

अगर आपका बिजनेस बहुत बड़ा है तो आप अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं नहीं तो आप app भी क्रिएट कर सकते हैं। ऐप के जरिए आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं इससे आप अपना बिजनेस को बहुत बढ़ा सकते हैं और आप भारत और भारत के बाहर भी अपना सामान को बेच सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Kadaknath Chicken Poultry Farming कैसे शुरू कर सकते हैं?

Kadaknath Chicken Poultry Farming कैसे शुरू कर सकते हैं? Kakadnath Chicken कड़कनाथ चिकन क्या है? कड़कनाथ  चिकन की रंग पूरी तरह से काला होता ...