FLEX या BANNER PRINTING BUSINESS कैसे शुरू करें?
Flex Printing Machine |
ऐड एजेंसी कंपनी से काम लेते हैं एडवरटाइजमेंट करने का। फिर ऐड एजेंसी कुछ vender, sub-vender को ऑर्डर देते हैं बैनर या hoardings लगवाने का मतलब एडवरटाइजमेंट के लिए।
कोई-कोई एड एजेंसी खुद भी बैनर या hoarding का लगाने का काम करते हैं और कोई-कोई कंपनी vender/ sub-vender से काम करवाता है।
Ad Agency flex या बैनर प्रिंट कराते हैं उन कंपनियों के प्रोडक्ट्स या सामान की एडवर्टाइजमेंट के लिए और जगह जगह पर लगा देते हैं हार्डिंग के रूप में।
कोई कोई Ad agency फ्लेक्स का पेंटिंग कर लेता है और दूसरे छोटे-मोटे कंपनी/बिजनेसमैन को दे देते हैं उन banner/hoarding को लगाने के लिए।
Flex या बैनर प्रिंटिंग बिजनेस बहुत ही पॉपुलर बिजनेस है क्योंकि आजकल सब चीज के लिए ऐड होता है चाहे वह कोई सामान हो, इंस्टिट्यूशन, शॉपिंग मॉल, स्टोर, या चुनाव प्रचार।
आजकल चुनाव प्रचार के लिए भी बैनर का इस्तेमाल होता है। इसीलिए flex या बैनर प्रिंटिंग बिजनेस बहुत ही लाभदायक बिजनेस है।
FLEX या BANNER PRINTING BUSINESS कैसे शुरू करें?
सबसे पहले तो आपको फ्लेक्स प्रिंटिंग का मशीन खरीदना पड़ेगा नहीं तो आप कोई भी अपने एरिया के फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन से अपने बैनर या फ्लेक्स प्रिंट करा सकते हैं उसमें थोड़ा ज्यादा खर्चा आएगा। अगर आप खुद का मशीन यूज करेंगे तो प्रिंटिंग में कम खर्च आएगा।
फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन खरीदने के लिए आपको जीएसटी नंबर और ट्रेड लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन मैं ज्यादा जगह के जरूरत नहीं पड़ती हैं आप एक रूम से ही मशीन को ऑपरेट कर सकते हैं या चला सकते हैं। मशीन चलाने के लिए भी आपको ज्यादा मैन पावर की जरूरत नहीं पड़ेगी आप खुद ही चला सकते हैं। जिस कंपनी से आप मशीन खरीदेंगे वह कंपनी मैनुअल भी प्रोवाइड करेंगे मतलब मशीन चलाने के ट्रेनिंग देंगे।
फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन के आपके नजदीकी मार्केट में या आपके शहर में सबसे पॉपुलर मार्केट हैं उस जगह में दुकान खोल सकते हैं नहीं तो अपना घर से ही कर इस बिजनेस को कर सकते हैं। आजकल कम power consumption के मशीन भी हैं मतलब बहुत ही कम watt मैं चलती है और इलेक्ट्रिसिटी बिल बहुत कम आती है इसलिए आप आसानी से कहीं पर भी इस मशीन को लगा सकते हैं चाहे वह घर हो या स्टोर।
फ्लेक्स प्रिंटिंग के लिए आपको Photoshop की जानकारी होनी चाहिए और Coreldraw जैसे सॉफ्टवेयर का नॉलेज होना चाहिए। आप अगर खुद ये सब जानते हैं तो ठीक है नहीं तो आप helper or employe भी हायर कर सकते हैं प्रिंटिंग के लिए। यह सब कोर्स बहुत आसानी से सीखा जा सकता है आप सीख भी सकते हैं।
Photoshop, Coreldraw के कोर्स आप किसी भी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से 3 या 6 महीने के अंदर ही सीख जाएंगे।
आप flex या बैनर प्रिंटिंग के लिए गूगल ट्रांसलेटर का भी मदद ले सकते हैं लैंग्वेज प्रॉब्लम के लिए। जैसे भारत में बहुत सारे भाषा बोली जाती हैं और एरिया के हिसाब से बैनर या हार्डिंग के लैंग्वेज या भाषा होती हैं जैसे कि कहीं पर हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़ आदि।
लेकिन ज्यादातर बैनर इंग्लिश भाषा में होती है इसीलिए लैंग्वेज या भाषा कोई प्रॉब्लम नहीं है बैनर प्रिंटिंग बिजनेस के लिए।
मशीन खरीदने के बाद आप एड एजेंसी से कांटेक्ट करके flex या बैनर प्रिंटिंग कर और अपना flex या बैनर प्रिंटिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आप Ad Agency के vender/sub-vender से भी कांटेक्ट करके ऑर्डर ले सकते हैं फ्लेक्स या बैनर प्रिंटिंग के और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं आसानी से।
आप भी अपने दुकान का एड करेंगे तो आपको ज्यादा आर्डर मिलेंगे और आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं फ्लेक्स या बैनर प्रिंटिंग बिजनेस से।
Flex या Banner Printing Machine Price
Flex printing machine ki price 6,00000 se 750000 Rs.
Flex board printing machine कई तरह के होते हैं जैसे कि,
Solvent Digital Printing machine.
Eco-Solvent Digital Printing machine
प्रिंटिंग के लिए आपको flex sheet की जरूरत पड़ेगी आप अपने नजदीक के मार्केट से wholesale rate रेेट में खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं क्वालिटी के हिसाब से Flex Sheet/Board price होती है.
Flex sheet generally PVC ( Poly Vinyl Chloride) बनती है. Flex के कई होते हैं जैसे कि normal flex sheet, start flex sheet, black back flex sheet, Eco-vinyl flex sheet इत्यादि।
Banners |
CONCLUSION
फ्लेक्स या बैनर प्रिंटिंग बिजनेस एक स्मॉल बिजनेस है। इस बिजनेस को कोई भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई खास किस्म के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती खाली ट्रेड लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और GST number की जरूरत पड़ती है।
Flex या बैनर प्रिंटिंग बिजनेस पूरा साल चलता है क्योंकि एडवर्टाइज के बिना आजकल बिजनेस करना बहुत मुश्किल है चाहे ऑनलाइन बिजनेस हो या ऑफलाइन बिजनेस।
Offline Advertisement करने के लिए सबसे जरूरी है चीज है फ्लेक्स या बैनर इसीलिए flex या बैनर प्रिंटिंग बिजनेस बहुत ही खास बिजनेस हैं।
ऑफलाइन एडवर्टाइजमेंट के लिए हमेशा बैनर ही चुना जाता है। हर गली, मोहल्ला, रोड, मॉल, शॉप दुकान में एडवर्टाइजमेंट के लिए बैनर या होर्डिंग का प्रयोग किया जाता है चाहे किस कैसे भी दुकान हो शॉपिंग मॉल हो होर्डिंग हर जगह दिखता है इसलिए flex या बैनर प्रिंटिंग बिजनेस एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है और पूरी साल चलती है और पूरी साल आप इस बिजनेस के जरिए कमा सकते हैं और अपने फैमिली को सपोर्ट कर सकते है।
Advertisement Hoarding |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें